Corona Crisis: July में Industrial Production 10.4 प्रतिशत घटा | वनइंडिया हिंदी

2020-09-12 147

Industrial production declined by 10.4 per cent in July, mainly due to lower output of manufacturing, mining and power generation, as per the government data released on Friday. According to the Index of Industrial Production (IIP) data, manufacturing sector production registered a decline of 11.1 per cent, while the output of mining and power fell 13 per cent and 2.5 per cent, respectively.

अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार का जबर्दस्त असर देखने को मिल रहा है. ओवरऑल जीडीपी में भारी गिरावट तो आई ही है. अगर सेक्टर वाइज देखें तो स्थिति और ज्यादा गंभीर दिखती है. खासकर लॉकडाउन के दौरान तमाम कल कारखाने के बंद होने के कारण औद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन में 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में ये जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 11.1 प्रतिशत की गिरावट रही।

Videos similaires